28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

अब सबकुछ अखिलेश के पास, मेरे पास तो गिनती के MLA -मुलायम 


नई दिल्ली, एजेंसी। समाजवादी पार्टी और पार्टी चिह्न को लेकर चल रहे घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव रविवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ बैठक की. इस दौरान बाहर नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को उन्होंने बुलाया और कहा कि अखिलेश मेरा ही लड़का है. अब हम क्या करें, वह जो कर रहा है उसे करने दो, हम क्या कर सकते हैं. मार थोड़ी देंगे. अब सब कुछ उसके पास है मेरे पास क्या है मेरे पास तो गिनती के विधायक हैं.

अखिलेश के खिलाफ मुलायम कुछ भी नहीं बोले, हां यह जरूर कहा कि कई जगह सड़कों का विकास हुआ है तो उसमें पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल यादव का भी योगदान है. कुछ इस तरह मुलायम ने शिवपाल की तारीफ कर दी. उस वक्त शिवपाल साथ ही बैठे थे.

इसके बाद अमर सिंह भी आ गए. जैसे ही अमर सिंह आए तो मुलायम सिंह ने सुर बदले हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की घोषणा हुए 4 दिन हो चुके हैं. अब समय बिल्कुल नहीं है. अब कुछ नहीं होने वाला, आप लोग चुनाव की तैयारियों में जुटिए. जिन उम्मीदवारों की मैंने घोषणा की है, उनको जिताने के लिए मैदान पर उतर जाइए. साइकिल के लिए काम करिए. इसी बीच अमर सिंह ने कहा कि मैं जो भी बोला हूं या बोल रहा हूं, समझ लीजिए वह नेताजी बोल रहे हैं और जो नेताजी बोल रहे हैं, वही मैं बोल रहा हूं. मैं नेताजी का प्रतिनिधि हूं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें