28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

अब हर घर मे होगी नगर पंचायत की डस्टबिन www.newsoneindia.com

पटियाली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब हर घर में नगर पंचायत डस्टबिन पहुंचाएगी। हरे और नीले डिब्बों की इन डस्टबिन में लोग अपने घर का कूड़ा जमा करेंगे और निर्धारित समय सीमा के भीतर लोगों को उन डिब्बों को घरों से बाहर रख देना होगा। इसके बाद नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी कूड़े वाला वाहन लेकर पहुंचेंगे और घरों के कूड़े को उसके निर्धारित स्थान पर पहुंचाएंगे। सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय से अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रो. नीरज मिश्रा ने डस्टबिन बांटने वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर कस्बा में रवाना किया। नगर की चेयरमैन श्रीमती डॉ. शशि मिश्रा ने बताया कि नगर को साफ स्वच्छ बनाये रखने में नगर पंचायत द्वारा बेहतर साफ सफाई का कार्य चल रहा है, इसी के चलते घरों का कूड़ा एकत्रित करने के लिए अब नगर पंचायत डोर टू डोर डस्टबिन पहुंचायेगी। जिसमें लोग अपने घरों का कूड़ा जमा कर सकेंगे। वहीं अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि नगर में डोर टू डोर करीब 9000 हरे और नीले कूड़ेदान बांटे जा रहे हैं। हरे डिब्बे में गीला व नीले में सूखा कचड़ा जमा किया जाएगा। इसी दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रो. नीरज किशोर मिश्रा ने नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी नगरवासी नगर पंचायत की कूड़े वाली गाड़ी आने से पहले कूड़ेदान को दरवाजे के बाहर रख दें। जिससे सफाई कर्मी उस कूड़े को गाड़ी में डालकर निर्धारित जगह पर पहुंचा सकें। इस दौरान-
खालिद बाबू, सभासद मुस्ताक अंसारी, प्रीति राठौर, अफसाना बेगम, शीला देवी, नजमा बेगम, महेश, रिजवाना बेगम, रामानंद, अनूप उपाध्याय, अनूप कुदेशिया, सत्यराम शर्मा, शिशुपाल सिंह राठौर, राजमोहन गुप्ता समेत नगर पंचायत कर्मी आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें