नयी दिल्ली । अभी कुछ दिन पहले फ़्रीडम 251 मात्र 251 रूपये में फ़ोन आया था । जिसके बाद सभी टेलिकॉम कंपनी को हिला कर रख दिया था । जिसको देखते हुए नमोटेल नामक कम्पनी ने भी सस्ता मोबाइल देने का वादा किया था ।
वहीं एक और कंपनी ने 501 रूपये में 4G मोबाइल देने का वादा कर रही है बता दें कि इस फ़ोन फ़ीचर फ़्रीडम 251 से भी ज्यादा है और ख़ास बात ये है की ये मोबाइल जब आपके पास आ जाएगा तभी पैसा देना है।
यह स्मार्टफोन कंपनी Champone ने 501 रुपये में स्मार्टफोन पेश किया है। इस स्मार्टफोन के नाम ChampOne C1 रखा गया है। जिसके बाद इस फोन की फ्लैश सेल 2 सितम्बर को होगी इस मोबाइल को आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इसे पा सकते हैं ।
कम्पनी के अनुसार अभी वेबसाईट पर बहुत ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण रजिस्ट्रेशन बंद है और आपको ये फ़ोन मार्केट में 7000 रूपये तक मिलेगा अभी कम्पनी के प्रमोशन के चलते इसे 501 रुपये में दिया जा रहा हैं ।