नई दिल्ली, एजेंसी । नोटबंदी के बाद से ही कैशलेश इकोनॉमी की मुहिम तेज हो गई है। इसमें पेटीएम, मोबिक्विक जैसे पेमेंट वॉलेट लोगों की मदद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में गूगल ने भी जीमेल से भेजने और प्राप्त करने की घोषणा की है।
अभी तक तो आप जीमेल से फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट ही भेजते थे लेकिन जल्द ही आप पैसे भी भेज सकेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए भी एक ऐप रखना होगा तो आप गलत हैं क्योंकि आप अपने फोन में मौजूद जीमेल ऐप से ही पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर मैनेज Sam Kansara ने ब्लॉग के जरिए बताया है कि जीमेल से पैसा ट्रांसफर ठीक उसी तरह होगा जैसा कि आप कोई ई-मेल में अटैचमेंट भेजते हैं। इसके लिए आपको गूगल वॉलेट और बैंक अकाउंट का विकल्प होगा। फिलहाल यह फीचर अमेरिका में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। उम्मीद है कि जल्द ही इस फीचर को ग्लोबली जारी कर दिया जाएगा।