28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

अब Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर Jio दे रहा है 100GB तक डेटा

नई दिल्ली, एजेंसी । तेजी से बढ़ते टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने नोकिया हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री डेटा ऑफर करने के लिए HMD ग्लोबल के साथ साझेदारी की है. इस ऑफर के तहत नोकिया 8 और नोकिया 5 खरीदने वाले ग्राहकों को क्रमश: 100GB और 50GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. इससे पहले जियो ने Samsung, Xiaomi, Asus, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड्स के साथ भी साझेदारी की है.
इस ऑफर को दो ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में फिलहाल केवल Nokia 8 को शामिल किया गया है और निकट भविष्य में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को शामिल किया जा सकता है. दूसरे ग्रुप में Nokia 5 और मिड रेंज स्मार्टफोन्स को रखा गया है. हालांकि नोकिया 6 और नोकिया 3 को इसमें जगह नहीं दी गई है.
ऑफर के तहत पहले ग्रुप के डिवाइसेस को 309 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर हर महीने 10GB डेटा दिया जाएगा. वहीं इसी तरह के रिचार्ज पर दूसरे ग्रुप के डिवाइसेस को हर महीने 5GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएदा. ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा लगातार 10 महीने तक मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 31 अगस्त 2018 तक होगी.

अतिरिक्त डेटा को जियो अकाउंट में रिचार्ज कराने के 48 घंटे के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा. जिस भी जियो सिम कार्ड का उपयोग नोकिया 8 या नोकिया 5 में रिचार्ज कराने के लिए किया जाएगा वो क्रमश: 14 अक्टूबर 2017 और 1 नवंबर 2017 के बाद एक्टिवेट किया गया हो. क्रेडिट किया गया डेटा मायजियो ऐप में देखा जा सकता है. साथ ही पुराना रिचार्ज किया गया डेटा भी नए नोकिया हैंडसेट में उपलब्ध करा दिया जाएगा.

भारतीय बाजार में नोकिया 8 की कीमत 36,999 रुपये है, वहीं नोकिया 5 के 2GB रैम और 3GB रैम वैरिएंट की कीमत क्रमश: 12,899 रुपये और 13,499 रुपये है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें