28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

अभिनेत्री रीमा के निधन पर नवल एंटरटेनमेंट ने दी श्रद्धांजलि

नानपारा/बहराइच। (सरफराज अहमद)

बाॅलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू के निधन पर नवल एंटरटेनमेंट क्रिएटिविटी फिल्म बैनर टीम ने ‘‘कामिनी कुन्ज‘‘ स्थित लघु स्टूडियो पर शोक सभा आयोजित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर फिल्म बैनर निर्देषक डी0 पी0 श्रीवास्तव अंकुर ने कहा कि बाॅलीवुड की उन्सठ वर्षीय बेहतरीन अदाकारा रीमा का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन फिल्म इंडस्ट्री और छोटे पर्दे की अपूर्णनीय क्षति है। करीब चार दशक तक हिन्दी और मराठी सिनेमा की जान रही रीमा हम आपके हैं कौन, ये दिल्लगी, कुछ कुछ होता है, दिल्लगी, कल हो न हो और आक्रोष जैसी तमाम हिट फिल्मों के लिए हमेषा याद की जाती रहेंगी। इस दौरान फिल्म बैनर के को-आॅर्डिनेटर सरफराज अहमद ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि छोटे पर्दे पर महेष भट्ट द्वारा निर्देषित बहुचर्चित धारावाहिक नामकरण में खलनायिका के रूप में इनका अभिनय काफी सराहनीय रहा है उनके निधन के बाद इस धारावाहिक की आत्मा फिलहाल खामोष सी नजर आ रही है। इस मौके पर भोजपुरी अभिनेता राज खान, गायिका साक्षी सिंह के अलावा क्षेत्रीय कलाकार नसीम अहमद, आकांक्षा, तौफीक खान, अंकुर श्रीवास्तव, शेफाली, फलक तनवीर, जैद, शावेज, अक्षिता, आकाष, शमीम शाह आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें