*अभिभावकों की आस ,बेटा हो सभी डिग्री पास*
*रिजल्ट खराब आने पर अभिभावकों ने जताया आक्रोश*
निघासन (खीरी)
कस्बा निघासन के सिंगाही रोड पर विशालकाय इमारत में तब्दील एब्लॉन पब्लिक स्कूल जो निघासन क्षेत्र में अत्यंत प्रसिद्ध है ।यू मां ले कि निघासन कस्बे में इस स्कूल की तुलना अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों से नही की जा सकती लेकिन मजे की बात तो और ही है कि इस नामचीन स्कूल मात्र ऊपर से मढ़ा हुआ नीचे खोखला ढोल के अंदर पोल है जैसी कहावत सटीक बैठती है ।क्योंकि इस प्रसिद्ध स्कूल की खूबियों से निघासन क्षेत्र में हर किस्म के लोगो ने अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दाखिला कराते है ।गरीब,अमीर,माध्यम वर्गीय लोग भी बच्चो के भविष्य को संवारने के लिए लाख सपने संजो कर उन्हें अच्छी शिक्षा के माध्यम से मंजिल तक पहुचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ते ।
परंतु इस स्कूल के द्वारा बच्चो को शिक्षित नही बल्कि उन्हें नीचे गिरने के लिए कारगर रहा है ।
एब्लॉन पब्लिक स्कूल जैसा नाम वैसा काम नही पर नाराज अभिभावकों ने विरोध जताया है ।
असल मे इस स्कूल की फीस आसमान को छूती है जो और पढ़ाई धरातल पर दिखती आप ऐसा समझ ले कि यह नामचीन विद्यालय हमेशा सुर्खियों में बना रहता है ।फीस पढ़ाई की तुलना से कई गुना ज्यादा है और शिक्षा बहुत कम इसका जीता जागता सबूत है कि सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट के छात्रों ने बेजोड़ मेहनत करके परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा भी दी ।कुल छब्बीस छात्रों ने एब्लॉन पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट के छात्र थे जिसमें आठ बच्चे सिर्फ एब्लॉन पब्लिक स्कूल में रजिस्ट्रेसन कराकर पढ़ाई दूसरी जगह कोचिंग करते थे ।इनकी शिक्षा में शरण लिए अठारह बच्चे जो एब्लॉन स्कूल में पास होने की उम्मीद से जूझ रहे थे जब सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आउट हुआ तो वही मात्र आठ बच्चे उत्तीर्ण हुए बाकी जो एब्लॉने में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे उन्हें अनुत्तीर्ण हार का मुंह देखना पड़ा ।
मोटी फीस भरपाई उन अभिभावकों के सदमा दे गई जिनके बच्चे अनुत्तीर्ण होकर घर पहुचे