अयोध्या। गुरुवार शाम में अयोध्या में अचानक माहौल तब गर्म हो गया जब मुश्लिम कारसेवक 1001 इटें ले कर जन्म भूमि की तरफ बढ़ने लगे. ये लोग जय श्री राम के नारे भी लगा रहे है. मीडिया से बात करने पर लोगों ने बताया कि वो इटें दान करने आये थे. और वो कारसेवक है राम मंदिर के लिए कार सेवा करने आये है. उनका किसी राजनितिक पार्टी से कोई लेना-देना नही है.
इन लोगों को प्रशासन के द्वारा मंदिर पहुचने से पहले ही रोक दिया गया है.