अमर सिंह की सीट से राज्य सभा का चुनाव लड़ेंगे डा0जफ़र इस्लाम,भाजपा ने उन्हें बनाया प्रत्याशी……..
अब्दुल अज़ीज़
लखनऊ : (NOI) अमर सिंह के निधन से खाली हुई यू पी से राज्य सभा की सीट के लिये प्रस्तावित चुनाव में बी जे पी ने अपना पत्ता खोलते हुये पूर्व भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर ज़फ़र इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाये जाने का ऐलान किया है।ज़फ़र इस्लाम कोई बहुत बड़े राजनैतिक व्यक्तित्व भले न हो लेकिन इन्होंने बैंकिंग की बहुत बड़ी अपनी विदेशी नौकरी को छोड़ कर करीब छः साल पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और पार्टी ने उन्हें अपना प्रवक्ता बना कर लोगों के सामने पेश किया था जो प्रायः विभिन्न टी वी डिवेटों भाजपा का बचाव करते देखे गये हैं।सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश में पैदायशी कांग्रेसी किले को ध्वस्त करने का श्रेय ज़फ़र इस्लाम को ही जाता है जिन्होंने छः महीने की कड़ी मेहनत के बाद बेचारे सिंधिया को कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल होने के लिये प्रेरित किया और प्रधानमंत्री के साथ उनकी मीटिंग करा कर उन्हें भाजपा में शामिल कराया था।ज़फ़र इस्लाम की इस कारगुजारी की भनक पार्टी के नेताओं को भी नही थी बस हाई लेबल के लोगों को ही ये मालूम था और उस कारगर्दगी स्वरूप प्रधानमंत्री ने उन्हें उपहार स्वरूप राज्य सभा का टिकट दिलवा कर उनके लिये राज्य सभा का रास्ता हमवार कर उन्हें सक्रिय राजनीति के दंगल में उतार दिया है।मीडिया के लिये ज़फ़र इस्लाम का चेहरा भले ही जाना पहचाना हो लेकिन आम जनता के लिये ये बिल्कुल नया चेहरा सामने आया है जो शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी को टक्कर दे सकता है,अब देखना ये है कि बीजेपी में मुस्लिम नेताओं की इस श्रंखला में किसका कौन सा स्थान बन सकता है,बहरहाल राजनैतिक गुणा भाग में ज़फ़र इस्लाम का राज्य सभा के लिए चुना जाना लगभग तय है।इस सीट पर विराजमान रहे स्वर्गीय अमर सिंह का 2022 तक का ही कार्यकाल था लेकिन भाग्यवश इससे पहले ही ये सीट खाली हो गयी और श्री इस्लाम को फिट करने के लिये प्रधानमंत्री के पास इससे अच्छा मौका और नही था दूसरे अल्पसंख्यकों को भाजपा की ओर प्रेरित करने में भी उन्हें आशा की किरण दिखाई दे रही है।