समाजवादी पार्टी से निकाले जा चुके राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. इससे पहले जहां उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम पर आरोप लगया करते थे तो वहीं उन्होंने इस बार उनकी तारीफ की है. जबकि हमेशा की तरह अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अखिलेश को औंरंगजेब करार दिया. उन्होंने कहा कि मैंने और मुलायम बहुत मेहनत की तब यह सपा बनी है.
राज्यसभा सांसद ने कहा है कि मुलायम सिंह के हाथ में एक बार इस सपा की कमान दी जाएगी दो पार्टी आगे जा सकती है. उनके मुताबिक बिना मुलायम केस सपा भविष्य अंधेरे में है. उन्होंने कहा कि सपा को आगे ले जाने की ताकत सिर्फ और सिर्फ मुलायम सिंह में ही और किसी में नहीं. उन्होंने का यह भी कहना है कि लोगों के मुंह यह सुनने को मिल रहा है कि सपा अब पहले जैसे नहीं रही.