नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने पार्टी में मचे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से अमर सिंह का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा है।
आजम ने कहा, ‘चोर को पकड़ा गया। बाहरी व्यक्ति को जल्द पार्टी से बाहर किया जाएगा। समाजवादी पार्टी में यह लड़ाई बड़ों की है। हम बहुत छोटे आदमी हैं। किसको सही कहें, किसको गलत। यह तो पार्टी तय करेगी। नेताजी अभी हैं। सब बड़े हैं।’
इस पूरे मसले में जब आजम से यह पूछा गया कि आप शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश में से किसके साथ हैं तो उन्होंने कहा कि हम नेताजी के साथ हैं।
मथुरा में गोवर्धन के जतीपुरा मार्ग पर गोशाला का उद्घाटन समारोह में जब आजम से यह पूछा गया कि क्या चोर को पकड़ा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं तो चोर की बात कर रहा हूं। किसी का नाम नहीं ले रहा हूं।’