नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश चुनाव के पांच चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है। वहीं अब प्रदेश छठे चरण के चुनाव के लिए तैयार है। पूर्वांचल के 7 जिलों की 49 सीटों पर छठे चरण में चुनाव होना है। गुरुवार को छठे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। इसी को देखते हुए आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सांसद योगी आदित्यनाश ने गोरखपुर में रोड शो किया।
रोड शो में उमड़ा जन सैलाब
अमित शाह और सांसद योगी आदित्यनाश के इस रोड शो में भारी संख्या में लोग इक्टठ्ठा हुए। भारी जन सैलाब के बीच शाम 5 बजे से पहले ही समय पूरा होने से पहले रोड शो रोक दिया गया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जनता बीजेपी की जीत के लिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी को दो तिहाई बहुमत के लिए विजय बनाना है।