नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने पांच विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पर तंज कसा और पूछा कि क्या मुख्य विपक्षी दल अभी भी नैतिक जीत का दावा करेगा?
शाह ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस नेता आज नैतिक जीत का दावा नहीं करेंगे। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के बाद अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल की जनता ने भी उन्हें नकार दिया है। लोग भ्रष्टाचार तथा कांग्रेस के कुशासन को स्वीकार करना नहीं चाहते हैं।