28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

अमित शाह ने सपा-बसपा पर किया हमला!

लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। वहीं अब छठे व सातवें चरण के चुनाव बाकी है। प्रदेश में कल यानी 4 मार्च को छठे चरण के चुनाव होगें। वहीं सातवें चरण का चुनाव 8 मार्च को होना है। इसी क्रम में छठे चरण के चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में प्रेसवार्ता के जरिये यूपी की जनता के सामने अपना पक्ष रखा।

बसपा-सपा पर अमित शाह का हमला

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए जिस प्रकार की आंधी दिखाई पड़ी थी, वहीं माहोल फिर है। उन्होंने कहा कि 15 साल का सपा, बसपा का जो क्रम चल वो प्रदेश के लिए पीड़ादायक था। अब यूपी की जनता बीजेपी की तरफ आश लगाकर बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। अखिलेश यादव ने रोजगार देने की जगह, बेरोजगारी भत्ता देने का रास्ता लिया। जनता बसपा से पूछ रही है, जिस हाथी पर मुख्तार अंसारी अफजाल अंसारी सवार हो वह क्या गुंडा मुक्त प्रदेश बनाएगी। अखिलेश तिथि लिख ले कि 11 मार्च से यूपी के अच्छे दिन शुरू हो रहे है। हमने ढाई साल में हर साल 1 लाख करोड़ रूपये बजट में ज्यादा दिया, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ।

गायत्री को लेकर सीएम पर निशाना

अमित शाह ने सपा सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम ने अपील की गायत्री प्रजापति सरेंडर कर दें। उन्होंने कहा कि यह सीएम की लाचारी दिखाता है कि सीएम प्रदेश में कुछ नहीं कर सकते है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सीएम गैंगरेप के आरोपी प्रजापति के लिए प्रचार करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही गायत्री प्रजापति गायब हो जाते है, उन्होंने कहा कि अब यूपी पुलिस और प्रशासन उनका पता नहीं लगा पा रहा है। उनका इस तरह से गायब होना आश्चर्यजनक है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें