28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

अमित शाह बोले 12 मार्च से शुरू हो जाएंगे उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन

लखनऊ,NOI । यूपी चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ के दौरे पर थे। अमित शाह ने रविवार को यूपी में पहले और दूसरे चरण में बीजेपी को 90 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया। उन्होंने इस दौरान सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर हमला किया।

यूपी की जनता ने घोषणा पत्र का किया स्वागत
अमित शाह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में बीजेपी को सीट 50 से ज्यादा मिलने वाली है, वहीं 15 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के बाद यह आकड़ा 90 से अधिक सीटों तक पहुंच जाएगा।उन्होंने कहा कि पहले चरण में जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट किया है, मतदाताओं ने बीजेपी के घोषणा पत्र का स्वागत किया, उन्होंन कहा कि जनता का झुकाओं पूरी तरह से बीजेपी की तरफ है।

12 मार्च से यूपी में अच्छे दिन
अमित शाह ने यूपी में जल्द ही अच्छे दिन आने का दावा किया, उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव का 11 मार्च को रिजल्ट आएगा जिसमें मतदाता बीजेपी को ही जीताने वाले है, ऐसे में 12 मार्च से यूपी में अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे।उन्होंने कहा ऐसा अब तक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि केंद्र की योजनाओं को प्रदेश सरकार आगे नहीं बढ़ाती।केंद्र सरकार ने पिछले ढाई सालों में ढाई लाख करोड़ रूपये अधिक भेजें, लेकिन अखिलेश यादव की सरकार उनका भी उचित रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकी,केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाई।लेकिन यूपी सरकार इतने दिन बीत जाने के बाद भी इसके लिए बीमा एंजेसी तय नहीं कर पाई क्योंकि सरकार अब तक कंपनी के कमीशन पर अटकी हुई है।

सपा और कांग्रेस के गठबंधन हमला
अमित शाह ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि पहले यह दोनों एक-दूसरे के घोर विरोधी थे,लेकिन अंत समय में सपा और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां ही भ्रष्टाचार में लिप्त रही है,यह भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें