सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा थाना थानगांव इलाके में शनिवार की दोपहर एक किशोरी आम के पेड़ से गिर जाने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गई।जख्मी किशोरी को परिजनों द्वारा रेउसा सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया।जंहा पर हालत नाजुक होने के कारण रेफर कर दिया गया।ज्ञात हो कि थाना थानगांव के ग्राम रामीपुर गोड़वा निवासी आरती पुत्री सीताराम शनिवार की दोपहर बगिया में आम के पेड़ पर चढ़ी अमिया तोड़ रही थी।अमिया तोड़ते वक्त आरती का संतुलन बिगड़ जाने से पेड़ से नीचे टपक गई।जिससे आरती15 पुत्री सीताराम जख्मी हो गई।अननफानन घर वाले आरती को लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाये।जंहा आरती की हालत नाजुक होने की दशा में रेफर कर दिया गया