28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, 7 हजार करोड़ की सैन्य मदद पर भी लगाई रोक



नई दिल्ली। आतंकवाद को समर्थन देनेे वाले पाकिस्तान को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली 7 हजार करोड़ डाॅलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी गई है। अमेरिका ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान जब तक तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करेगा यह मदद बंद रहेगी।

अमेरिका का दो टूक

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान अमेरिका को आतंक के खिलाफ लड़ाई को लेकर मूर्ख बनाता रहा है। इसके साथ ही वह तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हिथर नॉर्ट ने कहा, ‘आज हम पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता को निलंबित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को तभी फंडिंग मिलेगी जब वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगा।

भारत का आरोप

आपको बता दें कि यह पहली बार है जब पाक को चेतावनी के साथ-साथ बड़ी सैन्य मदद से भी हाथ धोना पड़ा है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान को धोखेबाज करार देने के अमेरिका से पाक को मिलने वाली 255 मिलियन डाॅलर की सैन्य सहायता पर रोक लगा दी थी। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि भारत ने पूरी दुनिया को हमेशा से यह बताया है कि पाकिस्तान अमेरिकी मदद का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने मंे करता है। अमेरिका द्वारा सैन्य मदद को रोका जाना भारत की बात की पुष्टि करता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें