28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

अमेरिकी नागरिकों का मीडिया में विश्वास घट रहा है, जाने क्यों?

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों का मीडिया में विश्वास रिकॉर्ड निचले स्तर तक घट गया है। गैलप द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, मात्र 32 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों का कहना है कि उनका मीडिया में बड़ा विश्वास है, उन्हें लगता है कि मीडिया की खबरें पूरी तरह से सही होती हैं।

अमेरिकी नागरिकों का मीडिया में विश्वास

गैलप के मत सर्वेक्षण के इतिहास में ये नतीजे अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। गैलप का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार की वजह से अमेरिकी नागरिकों का मीडिया में विश्वास घट रहा है। गैलप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “कई रिपब्लिक और कंजरवेटिव पंडितों का कहना है कि हिलेरी क्लिंटन को मीडिया की ओर से सकारात्मक रुझान मिला है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। यह मुख्य वजह हो सकती है कि अमेरिकी नागरिकों का विश्वास मीडिया में निचले स्तर तक घटा है।” गैलप का कहना है कि ब्लॉग और सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरें परिपक्व होती हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें