28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

अम्बेडकरनगर के एआरटीओ पर हुआ प्राणलेवा हमला, वाहन को दबंगों ने किया क्षतिग्रस्त

*गुरुवार को परिवहन आयुक्त के निर्देश पर इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में टाण्डा मया मार्ग पर डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे एआरटीओ व एआर एम*


अम्बेडकरनगर-दुष्यंत सिंह-NOI।
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर डग्गामार वाहनों की जांच कर रहे एआरटीओ अम्बेडकरनगर कैलाशनाथ सिंह पर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को किया गया प्राणलेवा हमला। एआरटीओ कैलाशनाथ सिंह का वाहन भी दबंगों ने किया क्षतिग्रस्त। हालांकि हमले में एआरटीओ के बजाय उनके वाहन चालक को ही आई मामूली चोटें। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को दिन में लगभग 1:15 बजे टाण्डा मया मार्ग पर इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे एआरटीओ कैलाश नाथ सिंह व एआरएम कमाल अहमद एवं एटीआई शेषनाथ मिश्र। उसी दौरान एआरटीओ ने पकड़ी बस संख्या यूपी 45 टी 4702 जिसमें क्षमता से अधिक थी सवारी व  वाहन के कागजात में भी थी गड़बड़ी। बस चालक रमेश यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम दिलासीगंज थाना गोसाईगंज जिला फैजाबाद ने बस से उतर एआरटीओ व उनकी टीम को गाली गलौज देते हुए करने लगा बदसलूकी। बस चालक रमेश यादव ने मालिक अंकित पांडे आदि को किया फोन जिसके बाद पहुंचे वाहन स्वामी अन्य लोगों ने एआरटीओ पर कर दिया प्राण लेवा हमला। चालक की तरफ से किए गए हमले में बाल-बाल बचे एआरटीओ। हालांकि वाहन हो गया क्षतिग्रस्त। जिसके बाद बस लेकर मौके से निकल गया चालक रमेश यादव। जिसे बाद में पुलिस टीम ने लिया बस समेत हिरासत में। बाद में पीड़ित एआरटीओ ने थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर को दी मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए नामजद तहरीर। बावजूद इसके अभी तक नहीं हो पाई मामले में प्रभावी कार्यवाही। जिले में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से अराजकतत्वों के हौसले हो रहे बुलंद।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें