अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर विकासखण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत भिठौली में आम जनता को ग्राम पंचायत पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश से ब.स.पा. शासनकाल में लाखो रुपयो की लागत से निर्मित कराया गया अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ग्राम प्रधान की बपौती बनकर रह गया है । इस सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर चिकित्सक व फार्मासिस्ट आदि की तैनाती न होने के कारण ग्रामीणों को सिर्फ सफेद हाथी ही साबित हो रहा है देख रेख के अभाव में यह बेशकीमती सरकारी इमारत भी जर्जर हो रही है इतना ही नहीं इस सरकारी इमारत पर वर्तमान ग्राम प्रधान फकीरे लाल यादव ने ताला तोड़कर अवैध कब्जा जमा लिया है और इमारत में वर्षों से स्वास्थ्य और चिकित्सा की जगह ग्राम प्रधान अपने वाहन ट्रैक्टर ट्राली ,टाटा मेजिक टैक्सी ,व अन्य कृषि यंत्रोंके साथ कमरों के अंदर भूसा आदि सामग्री भर कर भीषण गन्दगी को अंजाम दे रहे है ग्रामीण अगर इस बात का विरोध करते तो प्रधान जी शासन और प्रशासन तक अपनी ऊंची पहुंच दिखाकर ग्रामीणों से आमादा फौजदारी हो जाते हैं उनको अपशब्द कहते हुए रख रखाव और सुरक्षा का पाठ पढ़ाकर मामले को रफा दफा कर कहते है आप लोग हमारा कुछ कर भी नही सकते हो मै यहॉ का प्रधान हूं ग्राम पंचायत की सम्पत्ति हमारा अधिकार है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिश्रित में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रखर से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि हमने यहां पर अभी ही चार्ज सभ्हाला है इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो जांच कराकर सक्त कार्यवाही की जायेगी ।