चेन्नै NOI तमिलनाडु की पूर्व CM जयललिता के निधन के एक महीने बाद उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए हैं। दीपा ने कहा कि वह अम्मा की महात्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राजनीति में आना चाहती हैं।
दीपा ने राजनीति में आने के अपने फैसले को लेकर कहा, ‘मैं अम्मा (जयललिता) की महात्वाकांक्षा को पूरा करना चाहती हूं। इसलिए मैंने राजनीति में आने का फैसला किया। इसकी घोषणा जल्द करूंगी। मैं जल्द एआईएडीएमके कैडर से मुलाकात करूंगी।’ शनिवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं राजनीति जॉइन करने के लिए खुद को तैयार कर रही हूं !
बता दें कि गुरुवार को उन्होंने चेन्नै के त्यागराज नगर स्थित अपने आवास पर मौजूद समर्थकों से कहा था कि उनकी राजनीति में एंट्री कोई नहीं रोक सकता। जयललिता के एकमात्र भाई जयकुमार की बेटी दीपा हाल में तब मीडिया में सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने यह आरोप लगाया था कि उन्हें अस्पताल में जयललिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है।