सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला /NOi-उत्तरपर्देध जनपद सीतापुर अटरिया । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मऊ गांव के निकट बंद हो रही है । रेलवे क्रॉसिंग के लिए खुलवाने के लिए नाम लामबंद ग्रामीण क्षेत्रीय लोगों ने अनिश्चित कालीन अनशन बुधवार को उपजिला अधिकारी के आस्वाशन पर बंद कर दिया है, उनका कहना है अगर दो महीने में क्रासिंग नहीं बनी तो फिर अनसन पर बैठेंगे. आपको बता दें कि ग्रामीणों ने बीते चार दिन से अनसन पर बैठे हुए थे, इसी बीच आज अनशन पर बैढे ग्राम प्रधान कि हालत खराब हो गई थी।
अंशन पर बैठे प्रधान की हालत हुई गंभीर मौके पर पहुचे डाक्टरों ने किया उपचार
इसके बाद पहुंचे सिधौली SDM ने क्रासिग खुलवाने का आश्वासन दिया कहा कि हम आप की बात को जिलाधिकारी व रेलवे के अधिकारियों तक पहुचायेगे,2 माह के लिए अनसन को स्थगित करा कर लिखित मे देकर अंशन कारियो को जूस पिलाकर उठ जाने को कहा है ।
इस मौके पर मऊ ग्राम प्रधान परशुराम भारती आमरण अनशन पर बैठने वाले मुख्य लोग उदयराज सिंह, परशुराम भारती प्रधान, हरी प्रसाद, सोने लाल, रामे भारती, बराती, तथा सहयोगी गण बब्बू अवस्थी, हरिशचंद्र मिश्रा, राम पाल मिश्रा, लाल बहादुर सिंह, राजेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, प्रेम नाथ , तनकू, आदि बहुत सारे लोग सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर उपस्थित रहे.