28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

अयोध्याजी की तर्ज पर विकसित हो लक्ष्मणपुरी

स्थानीय नागरिकों की ओर से राज्यपाल को वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा भेंट की गई लखनऊ 1 जनवरी। मार्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की नगरी लक्ष्मणपुरी को अयोध्याजी की तरह ही वैश्विक नगरी की तरह विकसित करने की मांग स्थानीय संगठनों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार 1 जनवरी को की। जे.सी.फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मीकि ने अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर वीरवर लक्ष्मण की धनुष पकड़े आकर्षक प्रतिमा भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी को उसका खोया गौरव हासिल करवाएं। इसके लिए मार्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की नगरी लक्ष्मणपुरी को, अयोध्या की तरह ही वैश्विक नगरी के रूप में विकसित किया जाए। वीरवर लक्ष्मण के लखनऊ से जुड़े कई ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्य हैं। ऐसे में यहां के आध्यात्मिक स्थलों के साथ-साथ वीरवर लक्ष्मण महोत्सव की भी शुरुआत की जाए। जिसमें हिन्दुस्तानी कलाओं और ग्रामीण खेलों की समस्त विधाओं को शामिल किया जाए।

साभार

मीडिया डेस्क

अ.भा.वि.प.

एवं

जे.सी.फाउण्डेशन

लखनऊ

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें