28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर CM योगी ने कह दी बड़ी बात

 

नई दिल्ली। सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अयोध्या पहुंचे। उन्होंने वहां हनुमान गढ़ी में पूजा की। जिसके बाद वो सरयू तट पर गए। सीएम ने सरयू नदी में रोजाना आरती शुरु करने की बात भी कही। सीएम ने अपने इस अयोध्या दौरे पर रामलला के दर्शन भी किये। सीएम ने राम की नगरी अयोध्या में तकरीबन 9 घंटे बिताए।

अयोध्या में सीएम योगी ने जय श्रीराम के नाम का नारा भी लगाया। सीएम ने अपने इस दौरे में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी बात भी कही। सीएम ने कहा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता बातचीत से निकाला जाएगा। सीएम ने कहा पहले की सरकारों ने अयोध्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।
सीएम योगी अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के 79वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा अयोध्या में राम मंदिर का हल बातचीत से निकालेंगे। यूपी सरकार बातचीत के लिए हर संभव प्रयास करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है इस मसले का हल बातचीत से निकाला जाए।

अयोध्या में विकास कार्य के लिए सीएम योगी ने 350 करोड़ रुपये दिये। यहां सड़क निर्माण के लिए अलग से 50 करोड़ रुपये देने की बात भी कही गई। सीएम ने सरयू महोत्सव मनाने की बात भी कही। साथ ही वाराणसी की तर्ज पर सरयू नदी के तट पर आरती के आयोजन की बात भी कही।

उन्होंने कहा अयोध्या में 24 घंटे बीजली की सप्लाई की जाएगी। यहां राम-जानकी पथ का भी निर्माण कराया जाएगा। यहां पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग और चौरासीकोसी परिक्रमा मार्ग फिर से शुरु की जाएगी।

1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद अयोध्या जाने वाले दूसरे सीएम हैं योगी आदित्यनाथ। उनसे पहले 2002 में राजनाथ सिंह यूपी के सीएम रहते अयोध्या गए थे। ये चर्चा भी जोरों पर है कि सीएम योगी अयोध्या से विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें