28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

अर्कवंशी समाज को हक व अधिकार दिलाने के उद्देश्य से गांव गांव आयोजित सभाओं को किया सम्बोधित. कैविनेट मन्त्रीओमप्रकाश राजभर ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर इन दिनों पिछड़े जाति में आने वाले अर्कवंशी समाज को हक व अधिकार दिलाने के उद्देश्य से गांव गांव आयोजित सभाओं को सम्बोधित कर रहे है. कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जिल में आयोजित सभाओं भाग ले रहे है. 22 दिसम्बर को संदना में विशाल जन सभा के बाद 30 दिसम्बर को पिसावां में विशाल कार्यक्रम के बाद जिले कार्यक्रमों का समापन किया जायेगा. बुधवार को विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के कुंंवरपुर,दहेलरा,राघुनाथपुर तेन्दुवा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजभर ने कहा कि पिछडी जातियों के उत्थान के लिए 1990 में पिछडी जातियों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया था. लेकिन उत्तर प्रदेश में लगभग 50 लाख की आबादी वाले अर्कवंशी समाज के लोगों को आज तक कोई राजनैतिक भागीदारी सहित अन्य लाभों से वंचित रखा गया. अर्कवंशी समाज के लोगों को हक व अधिकार दिलाने के उद्देश्य से गांव गांव जाकर उन्हें जगाने व उनको अधिकार दिलाने के उद्देश्य से गोष्ठियां की जा रहा है। सुहेलदेव पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष पारस नाथ मिश्रा, महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल, राममूर्ति अर्कवंशी, सुनील अर्कवंशी मंत्री प्रतिनिधि/ प्रदेश महासचिव,मदन अर्कवंशी, नीरज अर्कवंशी, संजय अर्कवंशी क्षेत्र के गांवों में जा जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। गुरूवार को जनपद के ग्राम काजीकमालपुर थाना इमलिया में महराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दिगविय सिंह अर्कवंशी, अजय अर्कवंशी के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद लखीमपुर जनपद के मेला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करगें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें