28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

अर्थी पर लेटकर नामांकन कराने आया प्रत्याशी

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के लोग भी नाम के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है, ऐसा कुछ नज़ारा देखने को मिला विधानसभा के चुनाव नामांकन के दौरान जहाँ एक निर्दलीय प्रतियाशी अर्थी पर लेट कर कफ़न ओढ़ कर नामांकन कराने जिला मुख्यालय पंहुचा हालाँकि नामांकन स्थल से करीब 200 मीटर दूर ही सुरक्षा कर्मियों उसे अर्थी पर से उतरवा दिया तब उसने अपने प्रस्ताबको के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया लेकिन नामांकन दाखिल करते समय भी प्रतियाशी कफ़न ओढे ही रहा ।

शाहजहांपुर में एक सामान्य परिवार के बैधराज किशन नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति अपने नए नए कारनामो के लिए काफी प्रसिद्ध है होने वाले हर चुनाव में बैधराज किशन अपना नामाँकन अवश्य कराते है हलकी हर बार उन्हें पराजय का मुँह देखना पड़ता है ।इस बार बैधराज किशन ने अर्थी पर लेट के नामांकन करने के लिये योजना बना दी और आज वह बाकायदा अर्थी पर लेट कर कफ़न ओढ़ कर चार आदमियो के कंधे पर चले रस्ते में लोगो द्वारा उन फूल मालाये भी चढ़ाई और पहुच गये जिला मुख्यालय जहा मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अर्थी पर से उतरवा के नामांकन के लिए भेजा ।और उन्होंने जाकर शाहजहांपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रतियाशी के रूप में परचा दाखिल किया

बैधराज किशन ने बताया कि देश को इन नेताओं ने देश को ख़त्म कर दिया है आज हर इंसान को अर्थी पर पंहुचा दिया आज इसीलिये हमने अर्थी पर लेट कर नामांकन करने की ठानी क्योकि देश से जब तक भ्रष्ट नेता ख़त्म नही होने देश ऐसे ही मुर्दा पड़ा रहेगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें