28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

अर्न्तजनपदीय गैंग के दो वाहन चोर गिरफ्तार उनके पास से ग्यारह मोटर साइकिले बरामद

रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय

एंकर
उत्तर प्रदेस सीतापुर जिले में वाहन चोरो पर लगाम लगाने के लिये महमूदाबाद के पास धौकलगंज में करीब आधी रात को अर्न्तजनपदीय गैंग के दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया जिनकी निसांदेही से ग्यारह मोटर साइकिले बरामद की गयी ।

वाहन चोरो पर लगाम लगाने के लिए प्रभाकर चौधरी एस पी सीतापुर ने ऍम पी सिंह ए एस पी दक्षिणी के नेतृत्व में टीम बनायीं थी जिससे आज थानाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह रामपुर मथुरा पुलिस बल के द्वारा महमूदाबाद के निकट धौकलगंज में करीब आधी रात को अर्न्तजनपदीय गैंग के दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया उनके पास से ग्यारह मोटर साइकिले बरामद की गयी जो लखनऊ के आस पास जिलो से चोरी होना बताया । उनके नाम
प्रमोद पुत्र रामखिलावन चौहान निवासी कुम्हारन पुरवा थाना थानगांव सीतापुर 2-संतबक्स पुत्र रामलाल लोनिया नि0रमकण्डी थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार किया गया । चोरो के कब्जे व निशानदेही पर सीतापुर व आसपास के जनपदो से चोरी की गई 11 अदद चोरी की मोटरसाईकिल,01 अदद लावा मोबाइल फोन,01 अदद सैमसंग मोबाइल तथा 10 अदद चाबी के गुच्छे बरामदगी की गयी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें