28 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

अलग अलग स्थानों पर विवाद मे चले लाठी बांका हसिया कई लोग हुए घायल ।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां मेंअलग अलग स्थानों पर विवाद मे लाठी बांका हसिया चले हजियापुर मे मां बेटा तथा महम्दापुर नंबर दो में लाठी डंडा से तीन महिला दो पुरूष घायल हुये सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी सुनीता देवी पत्नी श्री कृषण ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गांव के ही निवासी उदन ने शराब के नशे मे घर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया मना करने पर परिवार के मक्खै लुल्ली तथा संतकुमार ने घर से तथा हसिया व लाठी डंडा ले कर पुत्र पंकज को मारने पीटने लगे बचाने दौडी तो सुनीता को भी हसिया मार कर घायल कर दिया सुनीता के पति ने थाने पर तहरीर दी है वहीं महम्दापुर निवासी बृजकिशोर ने थाने पर चार लोगों पर आरोप लगाया कि जमीन विवाद के चलते यशपाल,आशीष,मित्तल तथा तारा ने लाठी डंडा ले कर घर मे घुस कर मार पीट कर फरार हो जिसमें उषा देवी ,बीना देवी प्रमिला देवी,विकास बृजकिशोर सहित पांच लोग घायल हो गये थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें