सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां अलग अलग स्थानो से पुलिस ने 40 लीटर शराब तथा शराब बनाने के उपकरण सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा मौके पर सैकडों लीटर लहन नष्ट की थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र मे बीती रात अलग अलग पुलिस टीम बना कर अवैध शराब अभियान चलाकर एस आई संत कूमार सिंह ने निरहन गांव मे मुखबिर की सूचना पर एक आम की बाग मे छापा मारा जिसमें मौके पर गांव के ही निवासी शिवदीन पुत्र गंगा कश्यप को बीस लीटर अवैध शराब तथा उपरकण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया वहीं सलाहपुर गांव मे अस्मित भारती ने मुखबिर की सूचना पर गांव के एक तालाब के पास से छापेमारी की जिसमें राम सेवक पुत्र गुलाब को मौके पर ही बीस लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने बताया कि शराब की तीव्रता बढाने के लिये लहन मे डाली जाने वाली यूरिया भी बरामद की थानाध्यक्ष ने बताया दोनों स्थानों पर सैकड़ों लीटर बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया तथा दोनों आरोपियों को अवैध शराब अधिनियम की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया