सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां देर रात अलाव तापते समय 90 वर्षीय बुजुर्ग की अलाव मे गिरकर झुलसने से मौत हो गयी पुलिस ने बहू की सूचना पर शव को पीएम के लिये भेजा राजस्व विभाग ने कहा परिवार वालो को दुर्घटना राहत दिलायी जाएगी थाना क्षेत्र के फरदापुर गांव मे गांव के बाहर एक बाग मे 90 वर्षोय बुजुर्ग देबी दीन पुत्र तुला छप्पर के नीचे अलाव जलाकर अकेले ही ताप रहा था देर रात बुजुर्ग अलाव मे अचानक गिर गया बुजुर्ग के कपडो मे लगी आग से तेज आग की लपटे हुई गांव व परिवार के लोग जब तक मौके पर पहुंचे बुजुर्ग अलाव मे झुलस कर दम तोड दिया था बुजुर्ग की बहू गुडिया पत्नी कमलेश ने थाने पर सूचना दी राजस्व विभाग के कानून गो रमाशंकर मिश्रा व विस्मभर दयाल तिवारी ने बताया कि परिवार वालों वालों को बुजुर्ग के दुर्घटना राहत दिलायी जायेगी थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया इत्फाकिया दर्ज कर बुजुर्ग के शव को पी एम के लिये भेजा गया है