नई दिल्ली, एजेंसी। चीन की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी अल्काटेल ने भारत में दो टैबलेट लॉन्च किए हैं। ये दोनों टैबलेट पिक्सी सीरीज के हैं इनके दो वेरियट लॉन्च हुए हैं। दोनों के नाम अल्काटेल पिक्सी 4(7) 4जी और अल्काटेल पिक्सी 4 (7) वाई-फाई हैं और इनकी कीमत क्रमशः 6,999 रुपये और 3,999 रुपये है। दोनों को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
अल्काटेल पिक्सी 4 (7) 4जी की स्पेसिफिकेशन
इसमें 7 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 600×1024 पिक्सल है। टैबलेट में क्वॉडकोर 1.1 गीगाहर्ट्ज एमटीके8735डी प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है। फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस सपोर्ट और 4000 एमएएच की बैटरी है।
अल्काटेल पिक्सी 4(7) वाई-फाई की स्प्सेफिकेशन
इसमें भी 7 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 600×1024 पिक्सल है। इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 मेगापिक्सल रियर, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2300 एमएएच, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.0 और यूएसबी 2.0 दिए गए हैं।