न्यूज़ वन इंडिया बहराइच से एजाज अली
जब से हमारे देश में कोरोना महामारी आई है सभी समुदाय के लोगों ने चल बढ़कर लोगों की मदद में हिस्सा लिया किसी ने खाने पीने का सम्मान देकर तो किसी ने सैनिटाइजर देकर लोगों की मदद की है लेकिन एक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक अनोखी पहल की है जिसमें तमाम लोगों ने ब्लड डोनेशन देकर एक सराहनीय कार्य किया है
कोरोना महामारी के चलते रक्त कोष में रक्त की कमी होने जरूरतमंद मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे हमारे देश के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस परिस्थिति को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नबी ए करीम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेह वसल्लम के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की इंसानियत के लिए दी हुई कुर्बानी से प्रेरित होकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन शाहे करबला बशीर गंज, बहराइच में सफलतापूर्वक किया गया जिसमें उलमा इकराम और मुस्लिम बेटो, भाइयों और बहनों और खास तौर पर तमाम बिरादरआने मुसलमान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,अकबर पूरे के सभासद अफसर हुसैन और उनके परिवार का इस रक्त दान में विशेष योगदान रहा।इस कार्य कर्म का आयोजन अकबर पूरा सभासद अफसर हुसैन व जाबांज ने किया