28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई, सप्लायार गैंग को पुलिस ने दबोचा


अवैध असलहा बनाकर उसकी सप्लाई करने वाला एक गैंग पुलिस की पकड़ में आया है। यह गैंग असलहों को अपने ग्राहकों तक पहुंचाता है। पुलिस ने छापा मारकर न सिर्फ फैक्ट्री का भांडा फोड़ किया, बल्कि असलहों का जखीरा भी बरामद किया। पकड़े गए चार शातिरों में तीन हरदोई के अरवल थाना के हैं। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

एसपी हरीश चन्दर ने शुक्रवार को अपने दफ्तर में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने पकड़े गए शातिरों को मीडिया के सामने पेश कर उनकी कारिस्तानी बताई। एसपी के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं। इनके खिलाफ कन्नौज और हरदोई में कए संगीन मामले दर्ज हैं। बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान यह पता चला कि ठठिया थाना क्षेत्र के तिर्वा रोड पर दौलतपुर गांव के पास बंद पड़े कटियार फीलिंग स्टेशन के पीछे शातिरों का एक गैंग सक्रिय है, जो अवैध असलहा बनाता है। उसे बाकायदा ट्रैक्टर से अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए यह गैंग काम करता है। एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां गुरुवार की रात में छापामारी की तो मौके पर अवैध असलहा की फैक्ट्री संचालित पाई गई। वहां पर भारी मात्रा में असलहा, असलहा बनाने के उपकरण, उसको सप्लाई करने के लिए काम आने वाला एक ट्रैक्टर भी बरामद हुआ। मौके से पकड़े गए चारों शातिरों ने बताया कि यह उनका पेशा है, वह परिवार का पेट पालने के लिए यही काम करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें