बहराइच,NOI: पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.01.2017 को थाना फखरपुर पुलिस के उपनिरी0 लाल बिहारी ,उपनिरी0 सतीश कुमार दीक्षित, उपनिरी0 राजकिशोर तथा आरक्षी दिनेश कन्नौजिया के द्वारा अभियुक्त तिलक राम पुत्र जगदीश निवासी जनकपुर थाना फखरपुर को बौण्डी मोड़ से सुबह 05:15 पर तथा अभियुक्त राम प्रताप उर्फ गुड्डू पुत्र क्षत्रपाल निवासी माधवपुर थाना फखरपुर को हरिहरपुर तिराहे के पास से सुबह 05:30 पर गिरफ्तार किया गया ,दोनो अभियुक्तो के पास से 01-01 अदद तमंचा व 01-01 अदद कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 245/17 व 246/17 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है