सीतापुर-अनूप पान्डेय,जाग्रत मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली कस्बे के महमूदाबाद चौराहे के निकट स्थित निजी अस्पताल को बिना अनुमति खुलने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया।डिप्टी सी एम ओ ड़ा० राजशेखर के नेतृत्व में प्रवीन क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर को बिना अनुमति स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने के चलते सील करने की कार्यवाही की गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ड़ा० राकेश वर्मा ने बताया कि कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए अस्पताल का संचालन किया जा रहा था जिसके बाद निरीक्षण किए जाने पर सील करने की कार्यवाही की गई।इस दौरान उपजिलाधिकारी संतोष राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।