*इं.सनत तिवारी,*
*संवाददाता, इटावा।*
*इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में जनपद में अवैध शराब तस्करी की मिल रही सूचनाओं के आधार पर तथा शराब तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख में क्राइम ब्रांच इटावा व थाना लवेदी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तस्करी को आयी 602 पेटी शराब(केवल अरुणाचल प्रदेश हेतु विक्री वाली) बरामद कर4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।*
*आज दिनांक 09/05/2018 के समय सुबह 05:00 बजे क्राइम ब्रांच इटावा व थाना लवेदी पुलिस की संयुक्त टीम को नवादा खुर्द चौराहे पर चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना दी गयी थी कि मानिकपुर मोड़ की तरफ 01 ट्रक जिसका नंबर HR 38 J 7609 है जो ददोरा होते हुए बहादुरपुर घार की तरफ आ रहा है जिसमे अवैध देशी शराब भारी है जो लवेदी थाना क्षेत्र में ही उतरने के लिए आ रहा है।इस सूचना पर पुलिस टीम नवादा खुर्द चौराहे से रवाना होकर बहादुरपुर घार होते हुए ददोरा की ओर जा रहे थे तभी ददोरा की तरफ से पीपरिपुरा मोड़ के पास 1 ट्रक आता दिखाई दिया।*
*सूचना के आधार पर ट्रक जे संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रक को रोककर चेक किया गया तथा ट्रक की केबिन में बैठे 4 संदिग्धों को पकड़ लिया तथा 2 अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।ट्रक पर पड़ी त्रिपाल को हटाया गया तो उसमें शराब की 602 पेटियां लदी हुई थी तथा पकड़े हुए व्यक्तियों से ट्रक में लदी शराब के संबंध में आवश्यक लाइसेंस मांगने पर लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे।पुलिस द्वारा अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताया गया कि वे लोग यह शराब हरयाणा से लाकर इटावा में अवैध तस्करी किया करते थे।*
*ट्रक में 602 पेटी शराब बरामद की गई।बरामद शराब की कीमत लगभग 17 लाख रुपये है।पकड़े गए चारों अभियुक्त सुरजीत सिंह,सुभाष राजपूत,सुदेश एवं अशोक राजपूत है। चारो अभियुक्तों पर भादवि 60.63.72 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है।ट्रक के कागजात न मिलने पर ट्रक को सीज किया गया है।*
*उक्त आपरेशन में प्रमुख भूमिका सतेंद्र यादव प्रभारी स्वाट की रही।*