सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर – मिश्रिख / आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मिश्रिख के नगर मंत्री विश्वास तिवारी के नेतृत्व मे शिक्षा के व्यापारीकरण अवैध कोचिंग सेंटर और पब्लिक कान्वेंट स्कूल में मनमानी फीस तथा विद्यालय प्रबंधकों द्वारा फेस के नाम पर अवैध धन उगाही विद्यार्थियों के शोषण व शिक्षा के मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिश्रिख के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को संबोधित ज्ञापन दिया।एवं cbse पेपर लीक के मामले को लेकर मिश्रिख ने नहर चौराहा पर डायरेक्टर का पुतला फूंका गया। उन्होंने कहा अगर शिक्षा माफियाओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही न की गई तो 21 अप्रैल को जिले भर के कार्यकर्ता लाल बाग चौराहे पर जाम लगाकर आंदोलन करेंगे ।इस अवसर पर नगर मंत्री विश्वास तिवारी मयंक शेखर शुक्ला मोहित तिवारी आशीष कश्यप अजय चौबे राज तिवारी प्रतीक सूरज सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।