28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

अवैध पार्किंग की वजह से लगता है ट्रैफिक!

लखनऊ, कोमल । मेट्रो के आरम्भ के बाद लोगो को जाम से कुछ राहत मिली ही थी, लेकिन आलमबाग की सड़क पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ गयी है। बता दे कि आलमबाग अवध अस्पताल से लेकर आलमबाग ‘चौराहे तक के बीच मेट्रो का काम हो जाने भी वहाँ की स्थिति वैसे ही बनी हुयी है जैसे पहले थी । जिससे आलमबाग के राहगीरों व स्थानीय लोग को काफी परेशान है वही उनको दूसरी तरफ कई परेशानियो का सामना भी करना पड़ता है।

बताते चले कि जो सफर 5 मिनट का होता है वही जाम की वजह से एक घण्टे में पूरा होता है। इसके आलावा यहां के दुकानदारो का कहना है कि ट्रैफिक की वजह से ग्राहक दुकानों पर भी नहीं आते है। लोगो का यह भी कहना है कि मेट्रो का ख़त्म हो गया है लेकिन फिर भी सड़को का जाम ख़त्म नहीं हुआ ।

आलमबाग के लोगो का कहना है कि सड़को पर लोग वाहन खड़ी करके चले जाते है इसके अलावा दुकानों के बाहर कई ठेले भी खड़े होते है जिसके वजह से सड़को पर जाम लगता है। ठेले व गाड़ियां हटने से शायद जाम में कुछ राहत मिल सकती है । वही दुकानदारो ने बताया है कि जाम की वजह से काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है और यहाँ कई महीनों से दुकानदारी भी नहीं हुई है जिसकी वजह से सभी दुकानदार परेशान है। काम

लोग नहीं करते है जेब्रा लाइन का पालन

अवध अस्पताल चौराहे पर लोग जेब्रा लाइन का पालन नहीं करते है, और न ही पुलिस वाहन चालको से यातायात सम्बंधी नियमो का पालन कराती है। पुलिस वालो के सामने सभी लोग ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए चले जाते है, लेकिन पुलिसकर्मी भी कोई कार्यवाही नहीं करती है जिसके कारण जाम की स्थति बनी रहती है।

पार्किंग में खड़ी हो गाड़ियां:

स्थानियो लोगो का कहना है कि अगर पार्किंग में गाड़ियां खड़ी की जाये तो ट्रैफिक से काफी राहत मिल सकती है लोग गलत तरीकों से गाड़ियां खड़ी करके चले जाते है जिसकी वजह से सड़को का रास्ता बंद हो जाता है। यह भी बता दे कि आलमबाग में पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद भी लोग गाड़ियां पार्किंग पार्क में नहीं खड़ी करते है। पुलिस प्रशासन अगर सख्त हो जाए और गाड़ियां पार्किंग में कड़ी करवाए तो लोगो को जाम से काफी राहत मिल सकती है।

रास्ते में लगे कूड़े के ढेर से भी लगता है जाम

आलमबाग इलाके की मुख्य सड़क पर लगा कूड़े के ढेर के कारण भी सड़को पर जाम लगता है अक्सर कूड़े के वजह से कई मोटरसाईकिल भी फस जाती है इलाके के लोगो का कहना है कि माधव टावर के सामने आधी सड़क कूड़े का ढेर लगा है जिसकी वजह से सड़क पर जगह नही बचती है । जिससे सड़क पर काफी जाम लगने लगता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें