28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

अवैध रुप से संचालित कर रहे बूचड खाने पर पुलिस का छापा

*प्रेस नोट* *कोतवाली नानपारा*

*अवैध रुप से संचालित कर रहे बूचड खाने पर पुलिस का छापा , 03 नफर अभियुक्त व 2 नफर महिला अभियुक्ता 02 कुन्तल 45 किलो0 भैसे का मांस के साथ गिरफ्तार- थाना कोतवाली नानपारा* ।

जितेन्द्र सिंह (विकास) नदीम चौधरी वन इंडिया रिपोर्टर
नानपारा

अपराध एवं अपराधियो एंव अवैध रुप से संचालित बूचडखानो पर अकुश एंव प्रतिबन्धित पशुओ की काट कर अवैध मास विक्री के क्रम में दिये गये कडे दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच डा0 श्री गौरव ग्रोवर द्वारा दिये गये आदेशो व निर्दशो के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रबिन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री अरूण चन्द्र के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच श्री मनोज कुमार मिश्र द्वारा थाना स्थानीय पर गाठित टीम द्वारा आज दिनांक 30.03.2019 मुखबीर खास द्वारा सूचना पर कस्बा नानपारा के कसाई टोला मे अवैध रुप से संचालित कर रहे बूचडखाना को पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर एक बारगी दबिश देकर अभियुक्तगण *1- उजेर पुत्र जमाल, 2- सुएब पुत्र जमाल , 3- अन्नू पुत्र अजीज, 4-आइसा पत्नी अजीज , 5- कल्लो पत्नी इशरार , निवासी गण पुरानी बाजार कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच* को समय 9.30 बजे से 10.30 हिरासत पुलिस में लिया गया । तथा 03 नफर अभियुक्त भागने में सफल रहें, तथा मौके पर 02 कुन्तल 45 किलो0 कटा हुआ मांस, 03 अदद इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, 02 अदद छूरा, 01 एक कुल्हाडी को कब्जा पुलिस लिया गया तथा उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 273/19 धारा 429 भादवि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम* में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः-

*1. उजेर पुत्र जमाल, 2- सुएब पुत्र जमाल , 3- अन्नू पुत्र अजीज, 4-आइसा पत्नी अजीज , 5- कल्लो पत्नी इशरार , निवासी गण पुरानी बाजार कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच 6- अजीज पुत्र पुत्तन , 7- जमाल पुत्र युसुफ , 8- नसीर पुत्र बुध्दू निवासी गण पुरानी बाजार कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच*

*बरामदगीः-*
1.दो अदद चाकू(छूरा)*
2. तीन अदद इलेक्ट्रानिक तौल मशीन*
3. एक अदद कुल्हाडी*
4. 02 कुन्तल 45 किलो भैसे का मास*

*गिरफ्तारी टीम का विवरण*
1. उ0नि0 अर्जुन सिह भदौरिया थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
2. आरक्षी उपेन्द्र शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
3. का0 सुरेन्द्र मौर्या थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
4. का0 मो0 शहीम थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
5. म0का0 किरन चौधरी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
6. म0का0 अंशू चौधरी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें