अवनि दीप शुक्ला बहराइच रोडवेज बस स्टाप से लेकर किसान डिग्री कालेज तक जीप स्टैण्डों की भरमार है जो सारे नियमों को बताकर बीच सडक पर खडे किये जाते हैं वाहन पैदल यात्री हो या दुकानदार या रोडवेज की बसें सबको इन अवैध रूप से संचालित हो रहे स्टैण्डों से समस्या होती है सबसे ज्यादा समस्या का सामना तो सड़क के किनारे सिथत दुकान दारों को करनी पडती है कि जीपों की ऐसी लाइन लगती हैकि उनकी दुकान तक जाने का रास्ता ही बन्द हो जाता है दुकानदार अगर शिकायत भी करते है। समबनिधत अधिकारी या पुलिस से तो उनकी नहीं सुनी जाती क्योकि उस प्रकार के अवैध स्टैण्डों का संचालन बहुत पहुँच और पैसे वाले आदमी करवाते है। और पैसों के बल पर सबका मुँह बन्द किये रहते है। रोडवेज बस स्टाप के पहले हो या बाद हर तरफ इस तरह के अवैध स्टैण्डों का संचालन हो रहा है। जो खुले आम यातायात व्यवस्था की धजिजयाँ उडाते है सवारियों को ऐसे बैठाते है जैसे इंसान न होकर कोइ सामान हो कोइ इधर लटका है तो कोइ उधर किसी भी समय कोइ दुर्घटना घट सकती ह। और इन्ही आडे तिरछे खडे वाहनों की वजह से शहर वासियों को घण्टों जाम का सामना करना पडता है। प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी चुप्पी साधे है सडकों के किनारे सिथत दुकानदारों और आम शहर वासियों को कब इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।