सीतापुर-अनूप पाण्डेय,कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी मैं तैनात स्टाफ नर्स राधा मिश्रा द्वारा प्रसूताओ की डिलीवरी के समय उनसे ₹500 से लेकर ₹1000 तककी की जा रही जबरन वसूली व अभद्रता के संबंध में क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार शिकायतें करने के बाद भी 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है बताते चलें कि क्षेत्र के ही ग्राम चांदपुर के निवासी प्रहलाद कुमार कनौजिया एडवोकेट व प्रदेश प्रभारी संत गाडगे सर्वजन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त स्टाफ नर्स राधा मिश्रा पर कार्यवाही ना होने से क्षुब्ध होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अधीक्षक को ज्ञापन देकर उक्त स्टाफ नर्स पर 10 दिन में कार्रवाई ना होने की स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य परसेंडी पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है और कहा कि जिस की पूर्ण जिम्मेदारी अधीक्षक व प्रशासन की होगी श्री कनौजिया ने बताया कि उक्त स्टाफ नर्स के इस रवैया से क्षेत्र में ग्रामीणों में काफी रोष है ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की।