अवैध शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडा फोड़
सीतापुर-अनूप पाण्डेय
एंकर
यूपी के सीतापुर में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया पुलिस ने खुलासा
दरअसल बीती रात्रि में सीतापुर से बाराबंकी जारही थी शराब से भरी ट्रक मुखबिर की सूचना पे बाराबंकी पुलिस ने उसे धर दबोचा जिसके बाद सीतापुर पुलिस को सूचना दी , ट्रक के ड्रावर के बताये हुए स्थान पर सीतापुर जनपद के रामपुरकला पुलिस ने लुधौरी गांव के राईस मिल में छापे मारी की तो वहां से शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किये वही 5 सौ लीटर कैमिकल व् 10 हजार खाली बोतल ,भारी मात्रा में रैपर बरामद किये और मौके से दो मोटर साइकल 3 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी पुलिस सूत्रों की माने तो कई वर्षो से राईस मिल के आड़ में पावर हॉउस के नाम की देसी सराब बनाने वाली अवैध रूप से फैक्टी का गोरख धंधा संचालित हो रहा था जिसकी अभी तक रामपुरकला पुलिस को भनक तक नही हुई थी जससे साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है की कही न कही थाना अध्यक्ष के संरक्षण में फल फूल रहा था अवैध शराब का कारोबार ।
बाइट-ए एसपी महेंद्र प्रताप चौहान