सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टॉप व पुलिस चौकी के निकट सत्तार होटल पर रामपुर कला थाना क्षेत्र के सानू नाम के व्यक्ति ने अपनी बहन के साथ अवैध संबंधों के कारण बाराबंकी निवासी मूसेपुर धर्मेंद्र सिंह को होटल में बुलाकर ताबड तोड़ तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस मर्डर से बस स्टॉप पर पब्लिक में अफरा तफरी मच गई सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ सीओ सिटी योगेंद्र मय एडिशनल एसपी, एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए सोनू को हिरासत में ले लिया । बाइट-सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह
बहन बेटी के साथ गलत नजर रखने वाले के साथ यह होना अनुचित नही है।
हाँ इतने बडे और बीभत्हस निर्णय के पूर्व बहन बेटी का भी दोष कितना है कि नहीं है यह जाँज पडताल भी कर लेनी चहिऐ