सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्नी के अवैध सम्बन्धो को लेकर पति ने पत्नी को बांके से काट कर मौत के घाट उतार दिया मौके पर पहुची पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवगवां गांव में पति रामसागर पुत्र टोई रैदास अपनी पत्नी रामरानी उम्र 45 के दिन में लगभग 3 बजे म्रतका की लड़की आरती ने कोड मैरिज पड़ोस के ही श्यामू रैदास के साथ दूसरे गांव में कर ली थी उसी को लेकर आये दिन नोक झोक होती रहती थी और ये भी कहा कि तुम्हारी भी आदत खराब लगती है इसी बात पर रामसागर ने बाके से कई बार प्रहार किया जिसकी मौके पर दर्द नाक मौत हो गयी उधर आरोपी पति का कहना है पत्नी के कई लोगो से अवैध सम्बन्ध थे जिसको लेकर हत्या की मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा