सीतापुर-अनूप पाण्डेय,वीरू मिश्र/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में बजरंग दल के द्वारा आज 14 फरवरी को इलसिया पार्क सीतापुर , मिश्रित, नैमिष सहित कई जगहों पर पाश्चात्य सभ्यता का प्रचार किया साथ ही वैलेंटाइन डे के माध्यम से अश्लीलता फैलाने वाले लोगों को बजरंग दल के द्वारा मातृ पितृ पूजन और शहीद दिवस के बारे में समझाया गया तथा ना समझने वालों को उन्हीं के भाषा में सेठ शाठ्य् में समाचार का पाठ पढ़ाया गया कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक बिमल मिश्रा , अध्यक्ष विपुल जी , महामंत्री नीरज जी द्वारा हुआ इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि तथा वेलेंटाइन डे का विरोध मोटरसाइकिल रैली के द्वारा सभी पार्कों में छापेमारी के द्वारा अश्लीलता फैलाने वाले युवकों पर किया गया
मम दीक्षा हिंदू रक्षा मम मंत्र समानता का पाठ पढ़ाया