28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

असली हकदारों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/अरुण शर्मा-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां ब्लाक परिसर में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक में कई प्रस्तावों व योजनाओं पर चर्चा हुई। कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व की बैठक में हुई कार्रवाई की पुष्टि के साथ हुआ। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाई। सांसद ने प्रधान गणों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से योजनाओं का लाभ असली हकदार तक पहुंचाने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंचायतों की दशा सुधारने में बेहतर तरीके से प्रयास किए जा रहे है। विधायक शशांक त्रिवेदी ने भी योजनाओं पर चर्चा करते हुए क्षेत्र के विकास का खाका खींचा। विधायक ने प्रधानों व बीडीसी से गांवों के हालात सुधारने में विशेष भूमिका अदा करने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडे ने कहा कि शासन की ओर से प्राप्त धनराशि का एक एक पैसा क्षेत्र के विकास पर खर्च होगा। उन्होंने कहा अभी तक क्षेत्र पंचायत को राज्य सरकार द्वारा जो धनराशि मिलती थी वह नाकाफी थी अब केंद्रीय राज्यवित्त द्वारा धनराशि क्षेत्र पंचायत को मिलेगी जिसके चले आधी धनराशि नये कार्यो व आधी धनराशि पुराने कार्यो की मरम्मत में खर्च किया जायेगा उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा एक गावँ से दूसरे गावँ को जाने वाले मार्गो के प्रस्ताव भी मांगे बीडीओ सुशांत सिंह ने गत कार्रवाई को पढ़कर सुनाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से पुष्टि कराई। मनरेगा के लेबर बजट 2019-20 का अनुमोदन कराते हुए चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, 14 वां वित्त आयोग, वर्ष वर्ष 2019 की मनरेगा की कार्य योजना का अनुमोदन कराया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राम किंकर पांडे,खण्ड विकासधिकारी डॉ सुशांत कुमार सिंह,मंडलाध्यक्ष,शिव प्रताप सिंह,प्रधान कमल गुप्ता,सत्यदेव मिश्रा,सुनील वर्मा,बीडीसी रामू गुप्ता आदि

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें