दीपक ठाकुर:NOI।
16 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया वो काफी वर्षों से बीमार भी चल रहे थे लेकिन जीवित थे तब उनकी सुध भाजपा ने क्यों नही ली यही टीस अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला को है जिस वजह से वो अटल जी की अस्थि कलश यात्रा को भाजपा का चुनावी स्टंट बता रही हैं।
एक निजी टीवी चैनल से रूबरू हुए करुणा शुक्ला ने कहा कि अटल जी का राजनैतिक लाभ उठाने के लिए भाजपा ये यात्रा निकाल रही है उनका कहना था कि छतीसगढ़ के चुनाव को देखते हुए ये सारी योजना तैयार की गई जबकि इससे किसी को कोई खास लगाव नही है अगर होता तो उनकी श्रद्धांजलि सभा मे भाजपा के नेता हंसी ठहाके लगाते ना दिखाई पड़ते और तो और उनपर कोई कार्यवाही ना करना भी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की नीयत पर संदेह उत्तपन्न करने के लिए काफी है कि वो कलश यात्रा से क्या चाहते हैं।
अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला सिर्फ रमन सिंह से ही खफा नही है बल्कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस व्यवहार से भी आपत्ती है जो उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के साथ किया था करुणा शुक्ला का कहना है कि भाजपा में अटल युग तो तभी समाप्त हो गया था जब नए लोग पार्टी के मुखिया बने लेकिन वरिष्ठ जनो का मान सम्मान भी ताक पर रख देना उनकी समझ से परे है।
करुणा शुक्ला ने कहा कि क्या मोदी मैजिक खत्म हो गया जो अटल जी के नाम पर वोट पाने की अभिलाषा पार्टी में जागी है उनका आरोप था कि भाजपा ने अटल जी का सम्मान उस वक़्त क्यों नही किया जब वो जीवित थे सारी प्रक्रिया उनके मरणोपरांत ही क्यों क्या सिर्फ अपने फायदे के लिए।
ज़ाहिर तौर पर करुणा शुक्ला की ये बात दर्शाती है कि वो भाजपा के मौजूदा नेतृत्व से खुश नही है अब ये वाकई उनके दिल की बात है या इसमे भी कोई राजनीतिक लाभ की मंशा है ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन बात उनके घर से उठी है तो दूर तलक जाना भी लाज़मी है।