28 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

अस्पताल प्रशासन का क्रूर व्यवहार, मजबूर परिवार ने बेटी की लाश को बाइक पर ढोया

नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक में अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक बार फिर एक लाचार परिवार को अपने मृत सदस्य की लाश को इस तरह ढोहना पड़ा है कि उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। ये सब तुमाकुरु जिले के वीरापुरा गांव में हुआ है जहां, बेटी की मौत के बाद परिजनों ने उसकी लाश का बाइक पर ले जाने का फैसला किया।

बताया जा रहा है कि लड़की की मौत दवाइयों के ओवरडोज की वजह से हुई है। तबीयत खराब होने पर परिवार वाले उसे एक हकीम के पास ले गए थे। हकीम की दवाई से लड़की की तबीयत ठीक भी हुई, लेकिन अगले दिन फिर उसकी हालत नाजुक हो गई। परिजन तुरंत लड़की को अस्पताल लेकर भागे, जहां उसे इलाज नहीं मिला। परेशान परिजन दोबारा हकीम के पास लड़की को लेकर गए तो वह उन्हें नहीं मिला।

आखिर में लड़की को फिर से अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसकी लाश को बाइक पर ले जाने का फैसला लिया। ऐसे व्यवहार के बाद एक बार फिर लोगों के प्रति अस्पताल प्रशासन का क्रूर व्यवहार सामने आया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें