आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने घेरा भाजपा अध्यक्ष का घर,अपनी मांगों के समर्थन में किया ये घेरावबहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- बीते कुछ दिनों से अपने मानदेय एंव अन्य प्रस्तावित मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला आँगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में जिले की हजारों आँगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है जिसके क्रम में जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन,शहर की मुख्य मार्गों पर धरना देते हुये मार्ग जाम करना,जिलाधिकारी आवास के समक्ष धरना और रेल रोको आंदोलन के बाद आज एक बार फिर आक्रोशित आँगन बाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगो को लेकर भा0ज0पा0 जिला अध्यक्ष का घेराव कर उनके आवास पर प्रदर्शन कर घर घरने का काम किया जिसके अंतर्गत जिलाध्यक्ष द्वारा उनकी मांगों के प्रति अपने संगठन के माध्यम से सरकार से कोई उचित हल निकालने का आश्वासन दिया।उनके आश्वाशन के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।