28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

आंखों की रोशनी छीनने के साथ दिमाग पर गहरा असर डालती है सिगरेट, जानें कैसे

 If you too are suffering from memory loss, your Cigarette may be the reason

नई दिल्ली, एजेंसी। सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक है। इस बात को इतनी बार कहा जा चुका है कि अब तो इसका असर भी लोगों के दिमाग से खत्म हो गया है। सिगरेट पीने वाले को तो स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍यायें होती ही हैं, साथ ही इसके धुए के संपर्क में भी जो आता है उसकी सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।आइए जानते हैं आखिर कौन सी वो बातों हैं जो हमें कहती है सिगरेट वाकई एक धीमा जहर है एक शोध में पता चला है कि सिगरेट पीने से व्यक्ति का दिमाग सिकुड़ने लगता है। जिसकी वजह से उसकी यादाश्त पर काफी बुरा असर पड़ता है। उसे चीजें रखकर भूलने की समस्‍या हो सकती है। साथ ही उसकी कई बातों को समझने की शक्ति भी धीरे-धीरे खत्म हो सकती है।

कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च के मुताबिक बताया गया कि सिगरेट पीने से दिमाग का कॉर्टेक्स वाला हिस्सा पतला हो जाता है। जिसकी वजह से हमारी सोचने की शक्ति पर असर पड़ता है।

 If you too are suffering from memory loss, your Cigarette may be the reason

इसके शोध को करने वाले प्रोफेसर शेरिफ बताते है कि उनकी रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है कि अगर व्यक्ति सिगरेट पीना बंद कर देता है तो कुछ ही महीनों में उसका दिमाग नए सिरे से अपनी बाहरी सतह को मजबूत बनाने में लग जाता है।

बता दें अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट में बताया गया कि धूम्रपान करने वाले लोगों में न केवल डायबिटीज, उच्‍च रक्‍तचाप, फेफड़ों के कैंसर का खतरा बना रहता है बल्कि इसके कारण उसकी आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें